Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकैंसर से डरना नहीं लड़ना है: वित मंत्री अग्रवाल

कैंसर से डरना नहीं लड़ना है: वित मंत्री अग्रवाल

-श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से हुआ ऋषिकेश में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन 

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने शिविर में कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर का उद्देश्य भारत में कैंसर की बढ़ती घटनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रोगियों को मुफ्त परामर्श और कैंसर जांच प्रदान करना था।

कैंसर जागरूकता शिविर का शुभारंभ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी, श्री दरबार साहित के अधिकृत हस्ताक्षर प्रबंधक विजय नौटियाल, कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने किया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की सरहाना की। उन्होंने अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही मुहिम की सराहना की। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि अनिवार्य कैंसर अधिसूचना के लिए वह स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे, ताकि कैंसर के सही आंकड़ों का पता लगाया जा सके। कहा कि कैंसर से डरना नहीं लडना है। जनजागरूकता फैलाकर इस मुहिम को और आगे बढ़ाया जा सकता है। विश्वविद्यलाय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के आशीर्वचन प्रस्तुत किए। वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ पंकज गर्ग ने भारत में कैंसर के आंकड़े साझा किए। उन्होंने बताया कि भारत में हर साल लगभग 14-15 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए जाते हैं। हालांकि, भारत में डेटा की कम रिपोर्टिंग के कारण वास्तविक संख्या बहुत अधिक हो सकती है। डॉ. गर्ग ने अपनी टीम के साथ मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया और कैंसर की जांच की।

कार्यक्रम में कैंसर सर्जन डॉ०  अजीत तिवारी, डॉ०  पल्लवी कौल, डॉ०  रचित आहुजा व डॉ०  राहुल कुमार ने भी कैंसर से जुडी महत्वपूर्णं जानकारियां दीं। विजय नौटियाल ने धन्यवाद ज्ञापन पढा । मंच संलान सिमरन अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरो जितेन्द्र यादव , मानवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र रतूडी, भास्कर मैंदाला आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एसजीआरआर पब्लिक स्कूल हरिद्वार, ऋषिकेश, शाखा व भानियावाला शाखा के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व स्टाफ भी मौजूद थे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments