देहरादून। डोईवाला रूट की बसों पर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल चौक लिखा जाएगा। आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने इसके आदेश कर दिए हैं। आरटीओ ने डोईवाला-देहरादून नगर बस सेवा को एक सप्ताह के अंदर सभी बसों पर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल चौक लिखने को कहा है। डोईवाला रूट पर चलने वाली सिटी बसों पर अब तक डोईवाला चौक लिखा हुआ था। आरटीआई क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह थापा ने आरटीओ को पत्र लिखा। पत्र में कहा कि शहीद मेजर दुर्गा मल्ल ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। उनके सम्मान में डोईवाला चौक का नाम शहीद दुर्गा मल्ल चौक रखा गया है। इसलिए इस रूट पर चलने वाली बसों में भी डोईवाला चौक के स्थान पर शहीद दुर्गा मल्ल चौक लिखा जाए। वहीं यूनियन ने आरटीओ के आदेश के बाद बसों में नाम का अंकन शुरू कर दिया है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on