पौड़ी। डीएम ने मंगलवार को निकायों की समीक्षा करते हुए नगर विकास, स्वच्छता, आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने को कहा है। डीएम ने निकाय अफसरों को स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए हर दिन मॉनटिरंग करने के भी निर्देश दिए। पौड़ी में निकाय अफसरों की बैठक लेते हुए डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने नगर आयुक्त श्रीनगर को प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण शुरू करते हुए हर हाल में नवंबर तक पूरा करने को कहा। नदियों के किनारे कूड़े की स्थिति पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिए कि यहां कचरा नहीं दिखाई देना चाहिए।
सड़क किनारे प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कॉम्पैक्टर मशीनों से करने व नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। डीएम ने कहा कि बारिश के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखते हुए लापरवाही मिलने पर चालानी कार्रवाई मे लाई जाए। पीएम आवास योजना के लंबित आवेदनों को लेकर भी रिपोर्ट मांगी। सीएम घोषणाओं के तहत जो काम पूरे हो गए है उसकी भी रिपोर्ट दी जाए।
नदियों के किनारे कचरे पर डीएम नाराज
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on