विकासनगर। जौनसार बावर राशन विक्रेता एसोसिएशन की बैठक में सात माह राशन भाड़ा नहीं मिलने समेत अन्य कई लंबित भुगतान नहीं होने से नाराजगी जाहिर की गई। राशन विक्रेताओं ने कहा कि सभी लंबित भुगतान जल्द नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा। मंगलवार को लाइन जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि राशन विक्रेताओं को बीते सात माह का राशन भाड़ा नहीं दिया गया है। विक्रेताओं ने अपने खर्चे से राशन का उठान किया, लेकिन अब वो बिना भाड़ा मिले राशन उठाने में समर्थ नहीं हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव के दो हजार की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। कहा कि एमडीएम की राशन का दो साल से भाड़ा नहीं मिला है। आंगनबाड़ी केंद्रों के राशन ढुलान का भाड़ा भी नहीं मिल रहा है। कहा कि जब तक ढुलान भाड़ा नहीं मिलेगा तब तक एमडीएम और आंगनबाड़ी की राशन का ढुलान नहीं किया जाएगा। कहा कि जौनसार बावर के सात राशन गोदामों से जुड़े हुए साढ़े तीन सौ राशन विक्रेता लगातार शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान राम सिंह, इंद्र सिंह, केशर सिंह, गजे सिंह, नंदा राम, कृपाल सिंह, टीकम सिंह आदि मौजूद रहे।