Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशप्रधानमंत्री मोदी की माताजी का शतायु होने पर देवलोक गमन परमार्थ निकेतन...

प्रधानमंत्री मोदी की माताजी का शतायु होने पर देवलोक गमन परमार्थ निकेतन ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

-परमार्थ निकेतन ने की दिवंगत हीराबेन जी को गंगा आरती समर्पित
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के यशस्वी, तपस्वी, राष्ट्रभक्त, कर्मयोगी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्या माताजी का शतायु होने पर देवलोक गमन, भावभीनी श्रद्धाजंलि।
आज की परमार्थ निकेतन गंगा आरती दिवंगत हीराबेन जी को समर्पित की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने मौन रखकर भावजंलि अर्पित की।
स्वामी जी ने कहा कि पूज्य हीरा बेन ने श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में हीरा जैसा बेटा दिया, उनकी उपलब्धियां अनन्त है। भारत का सौभाग्य है कि 21 वीं सदी में हमारे पास श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में सशक्त प्रधानमंत्री और विकास के नायक हैं। वे आत्मविश्वास, आत्मबल और संकल्पों से भरे हुये आध्यात्मिक पुरोधा है। जो गांव, गंगा और राष्ट्र के लिये समर्पित और संकल्पित है।
वे सबका साथ, सबका विकास, सतत और सुरक्षित विकास! साफ नियत और सही विकास के नायक है। मोदी जी कर्मयोगी हैं और वे भारत ही नहीं पूरे विश्व को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहे है। हमारे प्रधानमंत्री जी पद, प्रतिष्ठा, के लिये नहीं बल्कि निष्ठा के साथ कार्य करते हुये राष्ट्र सेवा को समर्पित जीवन जी रहे है और ये सब पूज्य हीरा बेन के संस्कारों की देन है।
माननीय मोदी जी का हर फैसला साहसिक और दूरगामी परिणाम वाला होता है और वे स्वयं भी सदैव राष्ट्र हित के लिये समर्पित रहते है और हमारे युवाओं को भी यही संदेश दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में हमारा राष्ट्र अखंड भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर, स्वच्छ, सुन्दर, समृद्ध और समुन्नत भारत बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है।
भारत के यशस्वी, तपस्वी, राष्ट्रभक्त, कर्मयोगी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्या माताजी का शतायु होकर देवलोक गमन, भावभीनी श्रद्धाजंलि! भारत को पूज्या हीरा माँ ने हीरा जैसा बेटा दिया, जिन्होंने दुनिया को प्रेरक दिशा प्रदान की। माँ द्वारा दिये गये मूल्यों, संस्कृति और संस्कारों की दिशा ही आज पूरे देश को दिशा दे रही है। माँ गंगा उन्हें अपनी गोद में स्थान प्रदान करें, परिवार को धैर्य, संबल और शान्ति प्राप्त हो। परमार्थ निकेतन गंगा आरती पूज्या हीरा माँ को समर्पित की। ऊँ शान्ति!

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments