ऋषिकेश। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने और अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर ऋषिकेश में विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। वह विधानसभा भर्ती घपले में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा और भर्ती मामले के दोषियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने हरिद्वार रोड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण
गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और वित्त मंत्री के आवास के बाहर मुख्य मार्ग पर एकत्रित हुए विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के लोगों ने नारेबाजी की। मौके पर कुसुम जोशी, जयेंद्र रमोला, राकेश मियां, मदन मोहन शर्मा, भगवान सिंह पवार, लक्ष्मी बुडाकोटी, विजयपाल रावत, ब्रिजपाल राणा, चंदन सिंह पवार, गौरव राणा दीपक जाटव, संजय सिल्सवाल, राजेंद्र गैरोला मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखण्ड़ शासन में हुआ इन अधिकारियों का स्थानांतरण
[…] […]
[…] […]