विकासनगर। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन और इंप्लाइज यूनियन ने महाप्रबंधक लखवाड़ बांध परियोजना के कार्यालय पर प्रदर्शन किया है। महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर एसोसिएशन और यूनियन ने आरोप लगाया है कि लखवाड़ व्यासी बांध परियोजना में कार्यरत एक ठेकेदार ने यूजेवीएनएल के दो सहायक अभियंताओं के साथ निर्माण स्थल पर हाथापाई, अभद्रता और गाली गलौज की है। एसोसिएशन व यूनियन ने ठेकेदार के टेंडर निरस्त करने व निगम कार्यालय में आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर महाप्रबंधक कार्यालय पर एक जनवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। महाप्रबंधक लखवाड़ बांध परियोजना को सौंपे ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 25 दिसंबर को साढ़े 12 बजे सहायक अभियंता दीपक कुमार और संदीप जखमोला के साथ पुल निरीक्षण के दौरान निगम की कार्यदायी संस्थाओं में ठेकेदारी कर रहे व्यक्ति ने हाथापाई कर गाली गलौज की। कहा कि उक्त ठेकेदार ने शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचायी है। बताया कि इस तरह कार्यस्थल पर अधिकारी कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्व कभी भी बदसलूकी कर सकते हैं। जिससे अधिकारी कर्मचारी कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने निगम की दोनों कार्यदायी संस्थाओं में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार के तमाम टेंडर निरस्त करने, ठेकेदार को निगम में ब्लैक लिस्ट करने, निगम के कार्यालयों में उक्त ठेकेदार की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त मांगों का समाधान न होने पर एक जनवरी से लखवाड़ बांध परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय पर ध्यानाकर्षण आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष मेहताब अली, सचिव संदीप जखमोला, प्रचार सचिव रविंद्र ध्यानी, वित सचिव पुष्पेंद्र कुमार, यमुना परियोजना अध्यक्ष रितेश मल्ल, सचिव दिग्विजय रावत, दीपेंद्र चौहान, भूपेंद्र फर्त्याल, सुल्तान सिंह चौहान, शरद रघुवंशी आदि शामिल रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on