देहरादून। दून में बहने वाली और गंगा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक सुसवा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए डोईवाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे स्कूल के समय से सुसवा नदी में प्रदूषण रोकने को काम कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें 2006 में कब वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया था व वन विभाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। जिस प्रमाण पत्र पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के हस्ताक्षर थे। बताया कि सुसवा नदी देहरादून जनपद से निकलकर रायवाला क्षेत्र से गुजरते हुए गंगा में मिलती है। इसे “नमामि गंगे” परियोजना में सम्मिलित किया गया है तथा दुधली क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके बावजूद आज भी सुसवा में पॉलीथिन, गंदगी, सीवर, निर्माण मलबा, और औद्योगिक अपशिष्ट लगातार गिराए जा रहे हैं। जिसकी जानकारी वे तमाम अधिकारियों को दे चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन और सरकार को निर्देश देने की मांग पीएमओ से की है।