Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेश से वाराणसी तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग

ऋषिकेश से वाराणसी तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग

ऋषिकेश। हॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने ऋषिकेश से वाराणसी तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें वाराणसी समेत यूपी के विभिन्न जिलों तक पहुंचने में होने वाली दिक्कतों का जिक्र किया है। गुरुवार को कमेटी के सदस्य लल्लन राजभर की अगुवाई में ऋषिकेश स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन मास्टर दीपक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी और प्रदेश के अन्य पहाड़ी इलाकों में यूपी के विभिन्न जिलों के लोग भारी संख्या में रहते हैं। उन्हें पर्व-त्योहारों आदि पर अपने घर गोंड़ा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आमजगढ़ और वाराणसी पहुंचने के लिए तीन-तीन ट्रेनें बदलनी पड़ती हैं। ऋषिकश से वाराणसी के लिए सीधी सुपरफास्ट रेल सेवा होने से इन जिलों के लोगों को राहत मिलेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय गुप्ता, राम बदन, अमरनाथ शर्मा, अंनत लाल, जितेंद्र, श्याम नारायण पांडेय, अच्छेलाल, गरीब प्रसाद, चुकन लाल, पन्ना लाल, ऋषि जायसववाल, ओमप्रकाश, सेनी कुमार आदि शामिल थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments