विकासनगर। विकासनगर-कालसी-यमुनोत्री हाईवे को डबल लेन बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मांग की है। कहा कि चारधामों में एक सुप्रसिद्ध यमुनोत्री धाम को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी वनवे मार्ग है। जिसके संकरा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद राजमार्ग के मानकों को कहीं भी पूरा नहीं करता है। तहसील प्रशासन के माध्यम से परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग को चारधाम यात्रा से जुडे होने के कारण सरकार ने हाईवे का दर्जा तो दिया है। लेकिन मार्ग कहीं भी हाईवे के मानकों को पूरा नहीं करता है। कहा कि कालसी से लेकर जमुना पुल तक मार्ग बदहाल है। जगह जगह मार्ग क्षतिग्रस्त है। मार्ग के पुस्ते टूटे हैं और मार्ग पर जगह जगह मलबा आया हुआ है। कहा कि पहले से ही मार्ग वनवे है। अब मलबा व क्षतिग्रस्त होने से मार्ग और अधिक बदहाल हो चुका है। वनवे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही होने में काफी दिक्कतें होती है।कई जगह पर वाहन एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए क्रॉसिंग करते हैं तब दुर्घटनायें घटित होती रहती हैं। कहा कि चारधाम में प्रमुख धाम यमुनोत्री को आने जाने वाले यात्रियों को भी यात्रा सीजन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार यात्री वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में उक्त राजमार्ग का चौडीकरण कर डबल लेन किया जाना अति आवश्यक है। जिससे चारधाम यात्रियों के लिए मार्ग सुचारु होने के साथ साथ उत्तरकाशी जिले की रंवाई घाटी, टिहरी जिले की जौनपुर घाटी के लोग भी आसानी से आवाजाही कर सकें। स्थानीय ग्रामीणों ने राजमार्ग मंत्री से क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकृत कर तत्काल मार्ग के चौडीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शूरवीर सिंह, आनंद सिंह, संदीप चौहान, विजय पाल सिंह, अमीर सिंहं आदि शामिल रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on