Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसचिवालय सहायकों को एसीपी का लाभ देने की मांग

सचिवालय सहायकों को एसीपी का लाभ देने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में बुधवार को मुलाकात कर सचिवालय सहायकों को एसीपी का लाभ देने की मांग की। सीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा। इसी के साथ संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम की ओर से दिए गए सभी आश्वासनों के पूरा होने पर आभार जताया। सीएम का सम्मान समारोह आयोजित करने को समय मांगा। सचिवालय में मुलाकात के दौरान अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के समक्ष जो भी मांगे उठाई गई थी, वे सभी पूरी हो गई हैं। ये पहला मौका है, जब सरकार ने संघ के अनुरोध पर एक साथ सभी प्रमुख मांगों को पूरा कर दिया हो। अब कर्मचारियों को बिना वेतन कटौती के बाल्य देखभाल अवकाश का लाभ मिल रहा है। सचिवालय अधिकारी कर्मचारी कल्याण कोष के लिए 25 लाख रुपए जारी किए गए। 300 दिन का उपार्जित अवकाश अर्जित करने के बाद भी एक जनवरी और एक जुलाई को अर्जित अवकाश 31 दिसंबर तक कभी भी उपयोग करने की मंजूरी दी गई।
महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि सचिवालय परिसर में पैथोलॉजी ब्लड कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई है। पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। नए भवन का निर्माण को स्वीकृति दी गई। सचिवालय आवासीय कालोनी से सचिवालय तक ई बस सेवा शुरू की गई। इन तमाम मांगों के पूरा होने पर कर्मचारी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। इसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि सीएम के समक्ष सचिवालय सहायकों को एसीपी का लाभ देने की मांग रखी गई। आश्वासन दिया गया कि अगली कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। संघ ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव कार्मिक समेत अन्य विभागीय सचिवों का भी आभार जताया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments