कोटद्वार। नगर निगम महापौर हेमलता नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोटद्वार में लावारिस गो वंशों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस संबध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नगर निगम के अंतर्गत शहर की सड़कों और लगभग सभी वार्डों में लावारिस गो वंशों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये लावारिस गो वंश आम जन पर हमला करने सहित यातायात में भी बाधक बन रहे हैं। कहा कि इस समस्या को लेकर वे 2018 से लगातार शासन को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लावारिस गो वंश एक ओर जहां किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं सड़कों पर चलने वाले आम जन पर भी हमलावर हो रहे हैं। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वे प्रदेश शासन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए कई बार पत्राचार कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबध में अविलंब उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on