कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी ने भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय के उच्चीकरण की मांग की है। कहा कि महाविद्यालय में वर्तमान में केवल स्नातक तक की ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं, इसके बाद छात्र-छात्रों को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार या अन्यत्र महाविद्यालय जाना पड़ रहा है। इस संबध में सोसाइटी अध्यक्ष मयंक कोठारी की ओर से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि भाबर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए सन् 2015 में भाबर क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। वर्तमान में लगभग साढ़े चार सौ छात्र-छात्रा महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। लेकिन दु:ख की बात यह है कि लंबा समय बीतने के बाद भी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ नहीं हो पाई हैं, इस कारण यहां के छात्र-छात्राओं को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार या अन्यत्र महाविद्यालयों का रूख करना पड़ रहा है। इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए छात्र हित को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय भाबर को उच्चीकृत किया जाना चाहिए।