Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसमय पर पेंशन भुगतान के साथ ही गोल्डन कार्ड का लाभ देने...

समय पर पेंशन भुगतान के साथ ही गोल्डन कार्ड का लाभ देने की मांग

देहरादून।  उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने सचिव पेयजल शैलेश बगोली से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समय पर पेंशन भुगतान के साथ ही गोल्डन कार्ड का लाभ दिए जाने की मांग की। अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि पेंशनर्स को महीने के पहले सप्ताह में समय पर ट्रेजरी से पेंशन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू किया जाए। पंप ऑपरेटर के पद पर उच्चीकृत ग्रेड पे के आदेश जल्द जारी किए जाएं। मानचित्रक, संगणक के उच्चीकृत वेतनमान वर्ष 2001 से तत्काल मंजूर करते हुए लागू की जाए। एक जनवरी 2016 से पहले रिटायर हुए पेंशनर्स को संशोधित वेतन का निर्धारण करते हुए लाभ दिया जाए। 2022 में बोर्ड से मंजूर हुए इस प्रस्ताव को लागू किया जाए। इस मौके पर अवधेश कुमार, पीके शुक्ला, मनमोहन सिंह नेगी, मुकेश जोशी, ईश्वरपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments