Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूननकरोंदा में पूर्व सैनिक के परिवार पर जानलेवा हमला, गौरव सैनानी...

नकरोंदा में पूर्व सैनिक के परिवार पर जानलेवा हमला, गौरव सैनानी एसोसिएशन ने किया हरावाला चौकी का घेराव

देहरादून। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने एक बार फिर सैनिक एकता का परिचय दिया और कल रात नकरौंदा निवासी पूर्व सैनिक मान सिंह का बेटा कल रात 9 बजे अपनी कालोनी से पहले गली में बुलेरो गाड़ी में आ रहा था बीच में कुछ झोपड़ बस्ती के अपराधी तत्वों में पिंकी नाम के लड़के को रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा इस पर अपराधी पिंकी द्वारा कहा गया तेरा बाप का रोड़ है बस इसी बात पर तो इस पिंकी और 4-5अनय बदमाशों द्वारा सीधे मान सिंह के पुत्र पर पत्थरों द्वारा हमला किया था जिसमें पूरी गाड़ी को तोड़फोड़ किया गया और मान सिंह का पुत्र अपनी जान बचाकर 300 मीटर दूर घर में घुसा इतने में देखते ही देखते नाले किनारे बस्तियों के महिलाएं व पुरूष 30-35 की संख्या में पूर्व सैनिक मान सिंह के घर में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे पुरूष महिला बच्चे सभी बुरी तरह मारने लगे और महिला के गले का सोने का भारी लाकेट भी खींचकर निकाल लिया इतने में गढ़वाली कालोनी के कुछ लोगों को नजदीक आते देख सभी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी हरावाला चौकी पुलिस को रात में ही दी गई लड़के का मेडिकल कराया गया व एफ आई आर दर्ज कराई गई और रात को ही पुलिस द्वारा 5-6 अपराधी व्यक्तियों को चौकी ले जाया गया लेकिन पुलिस ने बिना कुछ किए उन्हें छोड़ दिया पीड़ित परिवार का पुलिस ने कोई साथ नहीं दिया और अपराधियों को जाने दिया।  सभी का कहना था पुलिस इनके अपराध  में लिप्त है और ये पैसा देते हैं। इसी बात के आक्रोश में आज सैकड़ों की संख्या में गौरव सैनानी व नकरोंदा के महिलाएं पुरुष एकत्रित होकर हरावाला चौकी पहुंचे और पुलिस की नाकामी पर नारेबाजी की चौकी इंचार्ज ने कोई सहयोग नहीं किया।  फिर सी ओ रायपुर/डोईवाला को हालात बिगड़ते देख मौके पर आना पड़ा और गौरव सैनानियों के साथ मिलकर अपराधियों की बस्तियों की छानबीन की लेकिन सभी अपराधी फरार है। क्षेत्र के पार्षद ने भी मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया और मौके पर नहीं पहुंची डोईवाला विधायक को भी सूचना दी तो विधायक ने भी पल्ला झाड़ दिया ये हालत है सरकार द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के, क्षेत्रीय जनता ने भी आज जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खूब नारे बाजी की ,वोट लेने आओ फिर बताते हैं। गौरव सैनानियों ने हरावाला चौकी को कल सुबह 10 बजे तक अपराधियों को गिरफ्तार करने चेतावनी दी है और पीड़ित परिवार को अपराधियों द्वारा जान-माल नुकसान न हो इसके लिए पुलिस सहायता की मांग की है अगर जल्दी अपराधी नहीं पकड़े गए तो कल फिर से पूरी नकरौंदा की जनता और हजारों गौरव सैनानी डी जी पी उत्तराखंड के पास जायेंगे। आज क्षेत्रवासियों का कहना था कि ये अपराधी कई वर्षों से इन बस्तियों में रह रहे हैं केवल चरस,नशा कारोबार, अवैध धंधे कर रहे हैं पुलिस की पूरी मिली भगत है। सरकार की नाक के नीचे अवैध कारोबार हो रहा है। बड़ा दुर्भाग्य है हमारे उत्तराखंड का आज वोट के चक्कर में बाहर से आये इन अपराधियों को सब कुछ फ्री में दिया जा रहा है इनके काम व इनके ठिकाने का कोई सत्यापन नहीं किया जा रहा है। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड आये दिन कई अपराधियों का उजागर कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन का कोई साथ नहीं मिल रहा है। आज इस मौके पर गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, रघुवीर सिंह, महिपाल सिंह पुंडीर, मदन सिंह गडिया,मनवर सिंह रौथाण,कुलदीप सिंह, हरीश सकलानी, गिरीश जोशी, जगदीश सेमवाल,दिगपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह कंडारी, खुशाल परिहार, लक्ष्मण सिंह इत्यादि सैकड़ों पूर्व सैनिक, वीर नारियां व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments