ऋषिकेश। एक दुकानदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसका शव लच्छीवाला के जंगल में लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास मिला। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में बेटे ने दुकानदार पिता के डिप्रेशन में होने की बात कही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक लच्छीवाला के जंगल में लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराने के प्रयास किए तो मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह नेगी (51) निवासी मोहकमपुर, देहरादून के रूप में हुई। बेटे करण नेगी ने पुलिस को बताया कि पिता की हर्रावाला में हार्डवेयर की दुकान है। वह काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे। घटनास्थल से पुलिस को कीटनाशक दवा की शीशी भी मिली है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।