विकासनगर। सहसपुर कोतवाली पुलिस ने डी फार्मा का डिप्लोमा करने वाले एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने जून माह में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसे रविवार को वह बेचने के लिए ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे गेम खेलने का शौक चढ़ गया था। शौक को पूरा करने के लिए उसने कई रुपये गेम में लगा दिए और इसी शौक पूरा करने के लिए उसने मोटरसाइकिल तक चोरी कर ली। बीती 26 जून को शंकरपुर-सहसपुर निवासी आशीष पांडे पुत्र संतोष पांडे ने सहसपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शंकरपुर रोड पर एक मल्टी स्टोर के बाहर खड़ी उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। कई दिनों तक पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। इसके साथ ही आसपास के व्यापारियों से भी जानकारी ली गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दर्रारेट के पास मोटर साइकिल सवार अब्दुल समद को रोका, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। कुछ दूर पीछा करने पर आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जांच करने पर मोटर साइकिल चोरी की पाई गई। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि साल 2023 में गुरु नानक कॉलेज झाझरा से डी फार्मा का डिप्लोमा किया। डिप्लोमा करने के दौरान ही उसे गेम खेलने की लत लग गई थी, जिस पर उसके काफी रुपये खर्च हुए। गेम की लत को पूरा करने के लिए उसे कर्जा तक लेना पड़ा जो बढ़ता चला गया। कर्जा चुकाने के लिए ही उसने मोटर साइकिल चोरी की थी, जिसे वह रविवार को बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहा था। अपर उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को मय मोटर साइकिल कोतवाली में लाने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on