देहरादून। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बुधवार को यमुना कालोनी में शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 2906 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन अब तक कई चरणों की काउंसलिंग के बाद भी दुर्गम क्षेत्रों में चल रहे विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए द्वितीय चरण की प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग उन्होंने रखी। इस पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भर्ती जल्द शुरू की जाएगी। जिसमें राज्य के डिप्लोमाधारी कैंडीडेट्स को आवेदन करने का मौका मिलेगा। मुलाकात करने वालों में स्वाति, सिद्दार्थ, आशुतोष और आशीष आदि मौजूद रहे।