देहरादून। दिल्ली से अपने घर रूड़की लौटते समय नारसन बार्डर के समीप भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत घायल हुए हैं, जबकि कार आग गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल कर रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया तत्पश्चात देहरादून रेफर किया गया। फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की के डेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पंत नए साल पर घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। जैसे ही उनकी कार नारसन पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंत की कार में आग लग गई और काफी हद तक कार जल गई। बताया जा रहा है कि पंत खुद की कार चला रहे थे। हादसे की वजह घना कोहरा भी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पंत कार का पिछला शीशा तोड़कर बाहर निकले और सड़क पर आकर गिर गए और तड़पने लगे। इस बीच एक युवक ने उन्हें पहचान लिया। इस बीच कार ने तेजी से आग पकड़ ली और देखते ही देखते कबाड़ बन गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पंत की कार के जब परखच्चे उड़ने शुरू हुए तो उनके बैग में रखे काफी नोट भी सड़क पर बिखर गए। वहीं, कुछ लोग उसकी मदद करने की बयाय रुपये बटोरने में लग गए। वहीं कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने नोट उठाने वालों को टोका और उनसे पैसे वापस लेकर पंत को दिए।
बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर पर चढ़ने के बाद करीब दो सौ मीटर तक आगे की तरफ बढ़ती चली गई। फिर एक पोल से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई। इसी बीच हरियाणा रोडवेज की बस के चालक ने बस को रोक दिया और मदद के लिए उसके साथ ही कई सवारियां बाहर निकली। तब तक पंत कार से बाहर निकल चुके थे और कार ने आग पकड़ ली थी। तभी जोर के धमाके के साथ कार आग के गोले में बदल गई।
पहले भी कट चुका है तेज स्पीड पर पंत का चालान : आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गति से वाहन चलाने के कारण ऋषभ पंत का उत्तर प्रदेश में एक नहीं, वरन दो बार चालान भी कट चुका है। इस साल 22 फरवरी को ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा था। ओवर स्पीड में दौड़ती मर्सिडीज कार (DL10CN1717) कार सड़क पर लगे कैमरों में कैद हो गई थी। इसके लिए पंत को 2000 रुपए का चालान भेजा गया, जो अब तक नहीं भरा गया है।
सामान लूटने की घटना का पुलिस ने किया खंडन: हरिद्वार पुलिस ने दुर्घटना के दौरान पंत का सामान लूटने की घटना का खंडन किया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है।
पुलिस के मुताबिक, घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी उपरांत बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है। हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ ने उनको बताया कि एक बैग (सूटकेस) के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया। बताया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।
उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने अपील की है कि अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखंड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।
जिस स्थान पर हुआ एक्सीडेंट वह ब्लैक स्पॉट : कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जहां पर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि संभवत नींद की झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई है। इसके अलावा जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्लैक स्पॉट भी है।
ऋषभ पंत की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन नागरिक डीजीपी से होंगे सम्मानित: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि आज सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
ऋषभ पंत के ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार करेगी वहन : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।