Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडचमोलीमैराथन दौड़ आयोजित कर मतदान के प्रति किया जागरूक

मैराथन दौड़ आयोजित कर मतदान के प्रति किया जागरूक

चमोली। स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को खेल विभाग के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर बटलेश्वर मदिर तक बालकों के लिए 05 किलोमीटर तथा बालिकाओं के लिए 03 किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वालीबॉल संघ चमोली के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत मैराथन का शुभारंभ किया।
बालक वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु 73 बालकों ने मिनी मैराथन में प्रतिभाग किया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर के रोहित राणा ने प्रथम, जीआईसी हरमनी के रितुल परिहार ने द्वितीय, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के चंदन सिंह तृतीय, जीआईसी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने चतुर्थ, जीआईसी बैंरागना के तनीष ठाकुर ने पंचम स्थान प्राप्त किया। दौड पूरी करने वाले प्रतिभागी बालको में विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के भूपेन्द्र सिंह, आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर के वंश कुमार, जीआईसी गोपेश्वर के सनम सिंह, एनपीएस गोपेश्वर के अभय सिंह, पीजी कालेज गोपेश्वर के अशोक सिंह, जीआईसी बैंरागना के कृष रावत, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के पवन कुमार जीआईसी गोपेश्वर के कुश बिष्ट, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के मनोज सिंह, जीआईसी गोपेश्वर के लव बिष्ट, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के आनंद सिंह व सुभाष नगर गोपेश्वर के मयंक रावत को दिया गया।
बालिका वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु की 49 बालिकाओं ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर की दीया, ऊषा, रश्मि बिष्ट, देवेश्वरी तथा पूनम चौधरी क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त किया। दौड पूरी करने वाली प्रतिभागी बालिकाओं में विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर की आरती नेगी, प्रियंका नेगी, लक्ष्मी, रवीना व आरती, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की स्नेहा नेगी, पीजी कालेज गोपेश्वर की सोना, शाका, निधि, हेमलता, प्रियंका रावत व रामचन्द्र भट्ट इण्टर कालेज गोपेश्वर की कृतिका को दिया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी खिलाडियों, अधिकारी, कर्मचारियों, प्रतियोगिता के निर्णायकों को मतदाता शपथ दिलाई।
मैराथन के निर्णायक की भूमिका में केसी पंत, गोपाल सिंह बिष्ट, जयदीप झिंक्वाण, पृथ्वी रावत, रमेश पंखोली, नवीन कुंवर, रश्मि विष्ट, बबीता रावत, हेमा नयाल, संगीता नेगी थे। इस अवसर पर मनोज भण्डारी, क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह रावत सहित खेल विभाग के सीएओ बीएस चौधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, लखपत सिंह, स्वीप कार्यक्रम से सुबोध डिमरी, विक्रम सिंह कठैत, यूथ क्लब गोपेश्वर के भीम सिंह व विवेक सोनी एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी मौजूद थे तथा पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री पृथ्वी सिंह रावत द्वारा किया गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments