देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसके जरिये इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कार्य में ढिलाई बरतने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को अवगत करवाया कि करीब 242 करोड़ की लागत से प्रस्तावित एक महत्वपूर्ण योजना का काम धीमी गति से चल रहा है। जबकि अब तक पहले चरण का काम पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई तो मजबुरन आंदोलन शुरू करेंगे। सचिव सीपीआईएम देहरादून अनंत आकाश ने कहा कि आए दिन योजना का काम ठप हो रहा है। एमडीडीए के अधिकारियों को पहले भी कई बार इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन ठीक से मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण काम में ढिलाई हो रही है। जिन व्यापारियों और अन्य लोगों को शिफ्ट किया गया है। उन्होंने सुविधाओं के अभाव कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on