-उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी को संगठन द्वारा दो बार मिलने का समय मांगा जिसमें समूचे उत्तराखंड के अध्यक्षों द्वारा मिलकर कल्याणकारी योजनाओं पर बातचीत होनी थी लेकिन लम्बे समय से अभी तक समय नहीं दिया जा रहा 26 जनवरी तक अगर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता तो उसके बाद हजारों गौरव सैनानी पूर्व सैनिक मुख्यमंत्री आवास जाकर रैली के माध्यम से देंगे ज्ञापन।
– एयर फोर्स के सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट उत्तम गुंसाईं को बनाया गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड का मीडिया प्रभारी
देहरादून। आज देहरादून में एक गेस्ट हाउस में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के कोर ग्रुप एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें सर्वप्रथम संगठन के पिछले कार्यकमों की समीक्षा की गई। सभी के सवाल सुझाव लिए गये और चर्चा की गई। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव गिरीश जोशी ने संगठन की ओर से बताया कि संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मई 2023 में भी पूर्व सैनिकों के कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के लिए समय मांगा गया लेकिन नहीं मिला और अभी 25 दिसम्बर 2023 से फिर समय मांग रखा है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी तक हमेशा बहाने ही मिल रहे हैं या तो माननीय मुख्यमंत्री जी तक हमारी बात नहीं जा रही या पूर्व सैनिकों को मिलना नहीं चाह रहे हैं। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन आज उत्तराखंड सबसे बड़ा पूर्व सैनिक संगठन है जिसके उत्तराखंड में विस्तार और बड़े संख्या बल से सभी विदित है 19 जनवरी 2023 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा में भी गौरव सैनानी एसोसिएशन के एक संगठन का विस्तार किया गया है और कार्यकारिणी का गठन किया गया।और पूर्व सैनिकों की माननीय मुख्यमंत्री जी से काफी आस है और आज सैनिक परिवार से बने सूबे के माननीय मुख्यमंत्री जी को थोड़ा सा समय पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को मिलने का नहीं है।बैठक की चर्चा में सभी ने कहा है कि अगर 26 जनवरी 2024 तक अगर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया तो गौरव सैनानी एसोसिएशन कभी भी हजारों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी और सभी अपने उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों , वीर नारियों की कल्याणकारी योजनाओं में हो रही अनियमितताओं पर की आवाज उठायेगा दूसरी तरफ 14 जनवरी वेटरन दिवस पर एक बार फिर संगठन ने सब एरिया को अपने ऊपर 29 अप्रैल 2023 को किए झूठे मुकदमे पर याद दिलाई और एकजुट होकर कहा या तो मामले की सही जांच करे नहीं तो संगठन अपने स्तर पर कार्यवाही कर सकता डिप्टी जी ओ सी साहब ने बातचीत का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक नहीं हुई।बैठक के दौरान संगठन आने वाले समय में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी बैठकें लगातार करते रहेंगे आज कई पूर्व सैनिकों वीर नारियों सैनिक आश्रित परिवारों के साथ धोखाधड़ी के मामले शासन प्रशासन के पास लम्बित पड़े हैं अपराधियों को किसी न किसी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा और अपराधी खुले घूम रहे हैं लेकिन गौरव सैनानी एसोसिएशन अपने संख्या बल और अपने संगठन की एकजुटता से शासन प्रशासन तक इन मामलों पर बातचीत करेगा। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे उत्तराखंड के क्षेत्रों में गौरव सैनानी एसोसिएशन अपने छोटे बड़े संगठनों के साथ ध्वजारोहण करेंगे और तिरंगा यात्रा करेंगे।आज की बैठक में मुख्यतः एसोसिएशन के संरक्षक सत्यप्रकाश डबराल, रामेश्वर राणा,अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कंडारी, प्रवक्ता खुशाल परिहार, दिनेश नैथानी, विक्रम चौधरी,कुलदेव सिंह, निरलेश गिरी, हरीश सकलानी, पुष्कर सिंह, विक्रम कंडारी, राजेंद्र कंडारी,गौतम रमोला,भरत सिंह,कलम सिंह ,डी के सिंह आदि मौजूद थे।
गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड की कोर ग्रुप की बैठक लिए कई अहम फैसले
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on