देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एमडीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में सड़क, नालियां समेत अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। बताया कि पुरकुल गांव की जमीन पर सीमेंट की फैक्ट्री हुआ करती थी, वहां एमडीडीए की मिलीभगत से प्लाटिंग का कार्य चल रहा है, जबकि उस जमीन में सरकार द्वारा फैक्ट्री के लिए एनओसी दी गई थी, उसमें आवासीय प्लाटिंग कैसे हो रही है। यह भी बताया कि शहर में एमडीडीए की ओर से सड़कों का काम किया जा रहा है, लेकिन काम मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। यदि इसमें कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पार्षद रमेश कुमार मांगू, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मोहन काला, राहुल शर्मा, आशीष गोसाईं, गुल मोहम्मद, संजय मौर्य, मोहन सिंह रावत नितिन चंचल, अर्पण सहलाल, गुरुंग थापा, राजीव जायसवाल, आशीष गोसाईं, प्रमोद शर्मा, अलमास सिद्दीकी, मनीष वर्मा, मनीष गर्ग, रवी धीमन, सुभाष धस्माना, विक्की गोयल, अभय गुप्ता, राजीव जायसवाल, विजय गुप्ता, दीपू दमन सिंह, रवि राजपूत, अंकित राणा, दिलशाद, देवेंद्र कंडारी, दारा, स्वामीनाथ, ज्योति बडोनी मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on