Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकांग्रेस  19 दिसंबर से करेगी अनिश्चितकालीन धरना

कांग्रेस  19 दिसंबर से करेगी अनिश्चितकालीन धरना

बागेश्वर। 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने 19 दिसंबर से डीएम कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू करने का ऐलान किया है। नाराज पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। साथ ही जिला अस्पताल की बदाहल स्थिति पर चिंता जताई है। कहा कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी प्रशासन ने की तो इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा। पार्टी कार्यालय में सोमवार को पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री कवि जोशी ने कहा कि उनके द्वारा 51 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था, लेकिन उनमें से अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है, जबकि उन्हें प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों को जल्द अमली जामा पहना दिया जाएगा, लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी समस्या आज भी जस की तस हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी विभागों से जल्द उनके द्वारा किए गए कार्यों को नहीं बताया गया और उनकी मांगे जल्द पूरा नहीं होने पर 19 दिसंबर 11 बजे से डीएम कार्यालय ने बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा। यहां पर गोकुल परिहार, सुनील पांडे, कुंदन गोस्वामी, दिव्यांशु पिंडारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री को दिखाएंगे काले झंडे
जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों में स्वास्थ्य मंत्री जिले में पहुंचने वाले हैं। जल्द ही अगर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया तो उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को जिला भ्रमण पर उनको काला झंडा दिखाकर विरोध किया जाएगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments