Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे उत्तराखंड से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का...

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे उत्तराखंड से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (रविवार को) देहरादून से पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करने जा रहे हैं। इससे एक दिन पहले कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक मंच पर आकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को देहरादून से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर नाकाम रही है, माहरा ने कहा कि पार्टी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज देवभूमि उत्तराखंड से किया जा रहा है। नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अग्निवीर योजना से पहाड़ के युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में देश के साथ ही प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, उन्हेांने कहा कि खड़गे के दौरे से घबराई सरकार ने कांग्रेस को परेड ग्राउंड की जगह आवंटित नहीं की। जिला प्रशासन से लेकर मंत्री तक उपर के आदेश होने की मजबूरी गिनाते रहे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि खड़गे की रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि उद्यान विभाग की तरह ही खनन विभाग में जमकर खेल किया जा रहा है, सरकार इसकी जांच कराने को तैयार नहीं है। इस मौके पर संचार विभाग की उत्तराखंड प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी भी उपस्थित हुए।
खड़गे साढ़े 12 पहुंचेंगे दून: कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार 28 जनवरी को साढ़े 12 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुचेगें, वहां से वो हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाईन उतरेंगे, यहां से वो पहले बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित बूथ स्तरीय विराट कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद उनका प्रदेश कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। खड़गे के दौरे के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देहरादून पहुंच चुके हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments