देहरादून। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में चोटिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को चकराता विधायक प्रीतम सिंह समेत कांग्रेसी नेता उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अग्रवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय खेलों के लोगो के विमोचन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल भी शामिल हुए थे। मंच से उतरते वक्त वह फिसल गए थे। इससे उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आया है। दिनेश अग्रवाल का इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल, के साथ ही पूर्व महानगर अध्यक्ष और कई अन्य कांग्रेसी नेता उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। अस्पताल में पूर्व मंत्री अग्रवाल से मिलने वालों में निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, सीताराम नौटियाल, अनूप कपूर, डॉ. दिनेश पुंडीर शामिल रहे।