देहरादून। उद्यान घपले को लेकर सीबीआई के खुलासे पर कांग्रेस ने कृषि एवं उद्यान मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई है। रविवार को देहरादून के एस्लेहॉल चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने प्रदर्शन की अगुवाई की। उन्होंने उद्यान घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कहा कि उद्यान घोटाले को लेकर अगर हाईकोर्ट सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करता तो मामला नहीं खुलता। उन्होंने तत्कालीन उद्यान निदेशक के साथ ही विभागीय मंत्री की भूमिका की भी जांच की मांग उठाई। कहा कि जिन भी अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों को घपला कर लाभ पहुंचाया गया, उनकी भी जांच होनी चाहिए। कहा कि जिस तरह से सीबीआई ने अब तक की जांच के आधार पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा किया है, उससे साफ है कि यह काफी बड़ा घपला है और सीबीआई जांच से पहले तक इन्हें बचाने का काम किया जा रहा था। प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, निवर्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकील अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद, ललित बद्री, अर्जुन पासी, मोहन थपाली, सूरत छेत्री, शहजाद अंसारी, रवि हसन, आलोक मेहता, सुभाष धीमान, रॉबिन त्यागी, शकील मंसूरी, पूनम कंडारी, नदीम अंसारी, संजय गौतम, अशोक कुमार, अमनदीप सिंह, सुभाष धीमान, संदीप जैन, यामीन खान, जहीर अहमद, संजय शर्मा, सलमान अली, रिपुदमन सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on