Tuesday, July 1, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के पांच बच्चे, अब टिकट बदलने की तैयारी

कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के पांच बच्चे, अब टिकट बदलने की तैयारी

हरिद्वार। कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी के पांच बच्चे होने के चलते वार्ड में कांग्रेस के लिए धर्म संकट पैदा हो गया है। टिकट घोषित होने के बाद देर रात जब यह बात कांग्रेस नेताओं को पता चली तो उन्होंने प्रत्याशी को जमकर लताड़ लगाई। बताया जा रहा है कि अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने रविवार को पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिसमें वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से शौकत अली को टिकट दिया गया था। देर रात कांग्रेस नेताओं को पता चला कि शौकत अली के पांच बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़े बेटे की आयु 21 साल है। जबकि नियमानुसार दो संतान से अधिक बच्चे होने पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने रात में ही शौकत अली को यूनियन भवन बुलवाकर पूरे मामले की जानकारी ली और जानबूझकर यह बात छुपाने का आरोप लगाते हुए जमकर लताड़ा।
जिस पर शौकत ने अपने परिवार से ही किसी को प्रत्याशी बनाने का दावा किया। लेकिन इस वार्ड से टिकट मांग रहे अन्य दावेदार एक बार फिर सक्रिय हो गए। नामांकन का आज आखिरी दिन है कांग्रेस आनंद-फानन में अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी में है। इसके अलावा कई अन्य वार्डों में भी असंतोष को देखते हुए टिकट बदले जा सकते हैं। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि जल्द ही इस मामले पर फैसला ले लिया जाएगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments