हरिद्वार। कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी के पांच बच्चे होने के चलते वार्ड में कांग्रेस के लिए धर्म संकट पैदा हो गया है। टिकट घोषित होने के बाद देर रात जब यह बात कांग्रेस नेताओं को पता चली तो उन्होंने प्रत्याशी को जमकर लताड़ लगाई। बताया जा रहा है कि अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने रविवार को पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिसमें वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से शौकत अली को टिकट दिया गया था। देर रात कांग्रेस नेताओं को पता चला कि शौकत अली के पांच बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़े बेटे की आयु 21 साल है। जबकि नियमानुसार दो संतान से अधिक बच्चे होने पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने रात में ही शौकत अली को यूनियन भवन बुलवाकर पूरे मामले की जानकारी ली और जानबूझकर यह बात छुपाने का आरोप लगाते हुए जमकर लताड़ा।
जिस पर शौकत ने अपने परिवार से ही किसी को प्रत्याशी बनाने का दावा किया। लेकिन इस वार्ड से टिकट मांग रहे अन्य दावेदार एक बार फिर सक्रिय हो गए। नामांकन का आज आखिरी दिन है कांग्रेस आनंद-फानन में अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी में है। इसके अलावा कई अन्य वार्डों में भी असंतोष को देखते हुए टिकट बदले जा सकते हैं। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि जल्द ही इस मामले पर फैसला ले लिया जाएगा।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के पांच बच्चे, अब टिकट बदलने की तैयारी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on