हल्द्वानी। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो भाजपा हल्द्वानी में यूपी के मुख्यमंत्री को बुलाने की तैयारी नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी के आने से भाजपा को इतना कॉन्फिडेंस है कि वह हारने वाली सीट जीतेगी तो सीएम योगी को हल्द्वानी नहीं बुलाते। जोशी ने कहा कि आज पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली का परिणाम हमने देख लिया है, फ्लॉप रैली रही। उनके पास रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों से लोगों के बधाईयां को लेकर फोन आए। प्रकाश जोशी ने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो सुना है कि भाजपा हल्द्वानी में यूपी सीएम योगी की रैली नहीं कराती। लेकिन हल्द्वानी में भाजपा यूपी सीएम की रैली करा रही है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पहले की तुलना में इस बार भीड़ कम थी। यही नहीं, गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर में भाजपा द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जहां भीड़ जुटाने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया। स्कूल-कॉलेजों से बच्चे बसों के जरिए रैली में बुलाए गए।
उन्होंने कहा कि भीड़ लाने के लिए स्कूलों की गाड़ियों का प्रयोग किया गया। यहां तक की सिडकुल की फैक्ट्री को भी बंद कर कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बुलाकर भीड़ जुटाना का काम किया गया।
रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली को कांग्रेस ने बताया फ्लॉप
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on