Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकांग्रेस ने फूंका बीजेपी सरकार का पुतला

कांग्रेस ने फूंका बीजेपी सरकार का पुतला

देहरादून। पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहने और खानपुर में दो नेताओं की गुंडागर्दी के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इन दोनों घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार का पुतला दहन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही जमकर नारेबाजी कर सरकार को घेरा। इसके अलावा कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहने को लेकर कांग्रेस में रोष: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि ऋषिकेश में निर्वाचित बीजेपी मेयर शंभू पासवान के विजय जुलूस में शामिल लोगों ने खुलेआम पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहे, लेकिन इस मामले में उचित कार्रवाई करने की जगह मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की मानसिकता का पता चलता है।
खानपुर की घटना को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार को घेरा: इधर, खानपुर में घटी घटना को लेकर भी कांग्रेसियों में रोष देखने को मिला। कांग्रेसियों का कहना है कि खानपुर में पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच तमंचे लहराने की घटना ने सारी हदें पार कर दी है। यहां बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए नजर आए। इन घटनाओं की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। इसके विरोध में आज उन्हें सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
बता दें कि बीती रोज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज दोनों मामलों को लेकर विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया था। करन माहरा का कहना था कि उत्तराखंड में इन दिनों अजीब सा माहौल देखने को मिल रहा है। जहां खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता/पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच खुलेआम गुंडागर्दी करते दिखाई दिए। जिन्होंने खुलेआम तमंचे लहराने की घटना को अंजाम देकर सारी हदें लांघ दी। जबकि, ऐसी संस्कृति देवभूमि में देखने को नहीं मिलती है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments