देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से निकाय चुनावों के तहत तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी के हवाले से दोनों निकायों यह तीसरी सूची जारी की गई है। नगर पालिका परिषद चंबा में ओबीसी महिला के लिए आरक्षित सीट पर बीना नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है। ओबीसी के लिए आरक्षित सीट टनकपुर में हेमा वर्मा और अनारक्षित सीट बोगश्वर में गीता रावल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं नगर पंचायत में पिरान कलियर में हाजरा बानो, पाडली में शाहरून, रामपुर में शाहजहां को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर पंचायत गैरसैंण में मोहन भंडारी, गजा में वीर सिंह चौहान और लालकुआं में स्मिता मिश्रा को बतौर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।