देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सैन्यकर्मियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार कर्नल अजय कोठियाल ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित नटराज पब्लिशर्स में डेविड हैम्बलिंग की पुस्तक ‘स्वार्म ट्रूपर्स: हाउ स्मॉल ड्रोन्स विल कॉन्कर द वर्ल्ड’ का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युद्ध की सूरत बदल रही है। हमारे सशस्त्र बल युद्ध बदलते तौर तरीकों की चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय हमारे रक्षा बलों द्वारा ड्रोन के प्रभावी उपयोग को दिया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक प्रौद्योगिकी में हुई उन प्रगति पर प्रकाश डालती है जिसने युद्ध लड़ने और खुफिया जानकारी जुटाने के तरीके में बड़े बदलाव के लिए मंच तैयार किया है।
पुस्तक बताती है कि सीमित बैटरी जीवन वाले छोटे ड्रोन रणनीतिक पैमाने पर कुछ भी हासिल करने के लिए हवा में लंबे समय तक कैसे रह सकते हैं। नटराज पब्लिशर्स के मालिक उपेंद्र अरोड़ा ने दर्शकों को बुकशॉप में प्रदर्शित ड्रोन और फ्यूचरिस्टिक वारफेयर पर नई पुस्तकों के चयन को देखने के लिए आमंत्रित किया।