पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवार के साथ है। अंकिता हम सब की बेटी थी और आरोपी चाहे कोई भी हो व कितना बड़ा भी हो कानून अपना काम करेगा। बेटी को न्याय मिलेगा, दोषियों को दंड। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करवाते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जांच में जो भी लोग संहेद के दायरे में आएंगे कानून उचित कार्रवाई होगी। किसी को बख्से जाने का सवाल ही नहीं होता। सीएम ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस केस की पूरी निगरानी की जा रही है। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहेगी। एसआईटी जांच में जुटी है। सीएम ने सहायता राशि का चेक भी परिजनों को सौंपा। इस मौके पर अंकिता के पिता ने भी सीएम के सम्मुख अपनी समस्या रखी। सीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें गांव की सड़क और रास्ते आदि को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग रखी गई। इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री डा.धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के साथ डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम आकाश जोशी आदि भी मौजूद रहे।