सेलाकुई। सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वेतन न मिलने से नाराज सफाई कंपनी कर्मचारियों ने शुक्रवार को घर-घर कूड़ा उठान का कार्य ठप कर नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया। यहीं नहीं नाराज सफाई कर्मचारियों ने कूड़े से भरे वाहनों को नगर पंचायत के बाहर एनएच पर उड़ेल दिया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने एनएच पर बिखरे कूड़े को साफ किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें वेतन नहीं नहीं मिलता तब तक वह कूड़ा उठान का कार्य ठप रखेंगे। ऐसे में सेलाकुई में कूड़ा उठान का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, नगर पंचायत सेलाकुई की ओर से जीरो वेस्ट कंपनी को नगर के नौ वार्डों में कूड़ा उठान का काम सौंपा है। कंपनी के अधीन यहां 32 कर्मचारी कूड़ा उठान का कार्य करते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि विगत छह माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिससे उन्हें परिवार पालना मुश्किल हो गया है। कहा कि कई कर्मचारियों ने ब्याज पर पैसे उठाए हैं और इसके बाद वह परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। किराए और बच्चों के फीस देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। जिसके कारण मकान मालिक कमरा खाली करने को कह रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने पहले नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जब कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा तो आक्रोशित कर्मचारियों ने एनएच पर कूड़े से भरे वाहन उड़ेल दिया। जिससे एनएच पर कूड़ा और बदबू फैल गई। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार ने उन्हें 12 बजे का समय दिया था, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता, तब तक वह कूड़ा उठान का कार्य नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों में जुगल किशोर, शेर सिंह, अमित, मोहित, आशु चाहत, सौरभ, नितिन, रवि, संदीप, शिवम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।