हरिद्वार। भोजपुरी लोक समिति ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में रविवार को छठ महोत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान अतिथियों और समिति पदाधिकारियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर समारोह का शुभारम्भ किया। रविवार को बीएचईएल सामुदायिक केंद्र सेक्टर चार में आयोजित छठ महोत्सव में बीएचईएल महाप्रबंधक प्रमुख सीएफएफपी रंजन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही अध्यक्ष और पूर्व महाप्रबंधक आलोक शुक्ला, पूर्व महाप्रबंधक संजय सक्सेना, पूर्व महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक एनपी राय, पूर्व अपर महाप्रबंधक जेबी सिंह, नवीन तिवारी आदि विशिष्ट अथिति के रूप में शामिल हुए।