देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक श्रीमान शंभू प्रसाद भट्ट जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय विजय जी,प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र जी,प्रांत कार्यवाह श्रीमान दिनेश सेमवाल जी ,महानगर संघचालक श्री चंद्रगुप्त विक्रम जी एवं वरिष्ठ संघ अधिकारी उपस्थित रहे ।
श्रीमान शंभू प्रसाद भट्ट जी 1940 में के दशक में जब देहरादून में संघ प्रारंभ ही हुआ था उसी समय समय से 15-16 वर्ष की अवस्था में संघ कार्य से जुड़ गए । संघ द्वारा चलाए गए अब तक के सभी राष्ट्रीय आंदोलनो में उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा , चाहे वह 1948 में संघ पर प्रतिबंध ,1966 में गौ हत्याबंदी आंदोलन,1975 में आपातकाल में तथा राम जन्म भूमि आंदोलन एवं मूल रूप से किसान होने के कारण भारतीय किसान संघ के माध्यम से उन्होंने डंकल प्रस्ताव का विरोध ,स्वदेशी आंदोलन आदि सभी में बढ़ – चढ़कर भाग लिया । श्री भट्ट जी बहुत ही सरल व शांत स्वभाव के धनी हैं ,श्री भट्ट जी ने विपरीत परिस्थितियों में संघ कार्य किया ।
श्री भट्ट जी को समाज तथा देश के लिए काम करना यह संस्कार परिवार से मिले थे और संघ में उनका प्रकटीकरण हुआ । “देश हमे देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखें” समाज है आराध्य हमारा,सेवा है आराधना” इन पंक्तियों को सार्थक किया ।
श्री शम्भू प्रशाद भट्ट जी ने इस अवसर पर अपने नेत्र दान तथा उनके बड़े सुपुत्र श्री विनय शंकर भट्ट एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपमाला भट ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा दधीचि देह दान समिति के संस्थापक, संरक्षक श्री विजय जी के समक्ष फार्म भर कर संकल्प लिया ।
आपकी पुत्रवधु ने पहले ही अपने भाई के बेटे को अपनी एक किडनी दान करी हुई है।
श्री विनय शंकर भट्ट कल ही आयुध निर्माण फैक्ट्री से सेवा निवर्त्त हुए है 2016 में जब भट्ट जी की पत्नी का स्वर्गवास हुआ उनके भी नेत्रदान किए गए । हम सभी भट्ट परिवार के ऋणी है उनके समाज हेतु इस योगदान के लिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक शंभू प्रसाद भट्ट का जन्म शताब्दी समारोह मनाया
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on