Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनमुख्यमंत्री आवास कूच करने वाले बेरोजगारों पर मुकदमा

मुख्यमंत्री आवास कूच करने वाले बेरोजगारों पर मुकदमा

देहरादून। पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच करने वाले बेरोजगारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बेरोजगारों को हाथीबड़कला में बैरियर पर रोका गया तो उन्होंने वहां तांडव मचाया था। आरोपियों पर बिना अनुमति एक राय होकर समझाने के बावजूद कूच करने, रोकने पर पुलिस कर्मचारियों से धक्का मुक्की करने, अपराधिक बल का प्रयोग कर मार्ग बाधित कर आम जन को प्रभावित करने, सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की धाराएं जोड़ी गई हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि डालनवाला कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षण गुमान सिंह ओर से केस दर्ज किया गया है। कूच गांधी पार्क से शुरू होकर हाथीबड़कला में लगाए गए बैरियर तक गया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष राम कंडवाल कर रहे थे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसमें बुजुर्ग, स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस फंसी रहीं। पुलिस के समझाने के प्रयासों के बावजूद राम कंडवाल और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने पर अड़े रहे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारी बैरियर पर चढ़े और सरकारी वाहन को पत्थर मारकर तोड़ दिया। राम कंडवाल, टिहरी सीट पर सांसद प्रत्याशी रहे बॉबी पंवार समेत 25 नामजद और 50-60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 126, 121, 132 BNS और 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मुकदमें शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान पुलिस की ओर से कराई गई वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए की जाएगी।
इन्हें बनाया गया है मुकदमें में आरोपी
राम कंडवाल निवासी वार्ड नंबर 17, मानपुर, कोटद्वार। बॉबी पंवार निवासी दलरोटा, लाखामंडल, चकराता। अखिल तोमर निवासी कोठा तरला, चकराता। पीयूष जोशी निवासी रामा भवन, भवाली, नैनीताल विशाल चौहान निवासी कोटाशी लामू, चकराता। सुरेश सिंह निवासी डोब, हिंडोलाखाल, नितिन निवासी किंकरेट, मसूरी। भूपेन्द्र कोरंगा निवासी लिथि, कपकोट, बागेश्वर, जयपाल चौहान निवासी लत्यूर, बिरनाड, त्यूणी। विनोद चौहान निवाीस दलरौथा, लाखामंडल, चकराता। मोहित निवासी माणकपुर, झबरेड़ा, हरिद्वार, नीरज तिवारी निवासी गवीनगर, लोहाघाट, चंपावत, कुसुम लता बौड़ाई, सचिन पुरोहित, संजय सिंह, अरविंद पंवार, दिव्य चौहान, डिम्पल नेगी, वीरेंद्र चिरवान, रेनू, प्रियांशी, बिट्टू वर्मा, पूनम कैन्तूरा, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह और 50-60 अज्ञात महिलाएं और पुरुष हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments