Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनचालंग गांव में सरकारी जमीन फर्जीवाड़े से बेचने के आरोपी पर मुकदमा

चालंग गांव में सरकारी जमीन फर्जीवाड़े से बेचने के आरोपी पर मुकदमा

देहरादून। आईटी पार्क क्षेत्र स्थित चालंग गांव में भूमाफिया से सरकारी जमीन पर कब्जा कर फर्जीवाड़े से प्लाट बेचने की कोशिश की। पहले भी यह प्रयास किया गया था तो नगर निगम ने अतिक्रमण हटा दिया था। दोबारा कोशिश हुई तो मौके पर पहुंची नगर की टीम का भूमाफिया और उसके साथियों ने विरोध किया। राजस्व विभाग के पटवारी ने एक नामजद आरोपी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि चालंग क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक रमेश चंद्र जोशी ने तहरीर दी। बताया कि चालंग स्थित खसरा संख्या 573, 579, 607क, 607ग, 613क, 617, 746, 747, 746ड, व 767 में खाले की सरकारी जमीन है। आरोप है कि इस जमीन पर पूर्व में कब्जा करने की कोशिश की गई थी। तब कब्जा हटवा दिया गया। अब फिर से रमेश चहल निवासी राजपुर रोड ने कुछ जमीन मालिकों के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद यहां प्लाटिंग कर उसे बेचा जा रहा है। शिकायत पर मौके पर नगर निगम, राजस्व विभाग की टीम पहुंची। यहां रमेश चहल को बुलाया गया। वह अपने कुछ साथियों संग पहुंचा। आरोप है कि शुरुआत में कहा कि उक्त जमीन को लेकर उसने नगर निगम से एनओसी प्राप्त कर ली। इसके दस्तावेज मांगे गए। वह मौके पर मौजूद टीम को नहीं दिखाए। मौके पर तहसीदार सादाब, राजस्व निरीक्षक संजय सैनी, नगर निगम कर्मी ऋषिपाल चौधरी, स्वयंबर दत्त भट्ट, राकेश कुमार आदि ने रमेश चहल और उनके साथियों को समझाते हुए मौके से कब्जा हटाने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान सरकारी दस्तावेज फाड़ने का प्रयास किया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सरकारी काम कर रही जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की कोशिश हुई। इन आरोपों पर रमेश चंद्र जोशी की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रमेश चहल और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments