रुड़की। ऊर्जा निगम ने विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर पांच लाख रुपये से अधिक का बकाया वसूला है। साथ ही, अन्य लोगों से भी जल्द बकाया जमा करने की अपील की है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण निगम घाटे में चल रहा है। इससे निपटने के लिए 31 मार्च से पहले अधिक से अधिक राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ऊर्जा निगम की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बारहेड़ी, लहबोली, उदलहेडी सहित मंगलौर नगर के मोहल्ला सराय अजीज स्थित बीज गोदाम पर ऊर्जा निगम द्वारा शिविर लगाया गया।