देहरादून। ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर उपखंड मसूरी के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकघरों व ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा की योजना से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने बड़ी लगन व तत्परता से कार्य किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को माननीय प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून द्वारा सम्मानित भी किया गया। पुरस्कृत होने वाले ग्रामीण डाक सेवकों में आकाश देवली, वंदना गुरुंग, राजेंद्र डबराल, शीतल राणा, आदेश राणा, ब्रह्म प्रकाश, राजकुमार मधवाल, विशेश्वर नैनवाल, देवराज, गौरव मौर्य तथा पोस्टमैन वर्ग से आनंद जी, मनोज कुमार मधवाल, सुखबीर चौधरी आदि थे इस अवसर पर ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा डाक जीवन बीमा की संतोषजनक किस्त धनराशी अर्जित की गई । इस अवसर पर ओ एस श्री राजीव जी सहायक अधीक्षक डाकघर उपखंड मसूरी अनूप सजवाण, मेल ओवर्शेअर हेमराज मेघ सिंह, प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून जे एस बिष्ट उपस्थित थे। साथ ही मान्य प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों से 31 मार्च तक अधिक से अधिक खाता खोलने का आह्वान भी किया गया।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on