देहरादून। दून योग पीठ देहरादून द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयोजित विशेष योग जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को गांधी पार्क में फिर से दस्तक दे रहे कोरोना से बचने के लिए लोगों को योग, प्राणायाम और आयुर्वेद को जीवन का जरूरी हिस्सा बनाने की अपील की गई। उपस्थित योग साधकों को प्रार्थना, खड़े होकर, बैठकर, पेट के बल लेटकर और पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले योगाभ्यास कराए गए। साथ ही कोरोना महामारी सहित अन्य वायरल बीमारियों में प्राणायाम को रामबाण बताया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक विनय प्रकाश, योगाचार्य अंबिका उनियाल और अदिति उनियाल ने योगाभ्यास कराया।