Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशहरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर किये रक्तदान शिविर आयोजित

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर किये रक्तदान शिविर आयोजित

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शुक्रवार को जयराम आश्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने रक्त देने वाले सभी युवाओं को प्रेरित किया। कहा कि रक्तदान प्रत्येक तीन माह में अनिवार्य रूप से करना चाहिए। शिविर आयोजक निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य जन्मदिन मनाने के साथ-साथ समाज सेवा करना और वर्तमान समय में रक्त की कमी को दूर करना है। रक्तदान से ही हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं। शिविर में 216लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। आवश्यक जांच के बाद 130 लोग रक्तदान कर पाए। 86 लोगों में खून की कमी उच्च रक्तचाप आदि देखने को मिला। शिविर में एकत्रित किए गए 130 यूनिट रक्त में 65 यूनिट रक्त एम्स ऋषिकेश और 65 यूनिट रक्त परिवर्तन ब्लड बैंक को सौंपा गया। इस दौरान समाजसेवी राघवेंद्र भटनागर ने 22 सेट कुर्सी मेज इंदिरानगर में छोटे स्कूली बच्चों के लिए भेंट किए। मौके पर संजय प्रेम सिंह बिष्ट, दिनेश सजवाण, आरती बिष्ट, रंजन अथवाल, दीपक भारद्वाज, शुभम शर्मा, प्रवीण सजवान, सोनू रावत, राजपाल मिश्रवाण, अंशुमन भंडारी, सुरेश नेगी, राजेंद्र राजभर, शेखर छेत्री, सुमित पाल, कुलदीप नेगी, अनिल पासवान, एकांत गोयल, विशाल भल्ला, दीपक रावत, अरविंद पवार, शुभम कुमार, पीयूष पाल, पंकज सिंगल, दिनेश गुप्ता, मोहित कुमार, विश्रुत्व मलिक, निखिल बर्थवाल, रामू, शिवनाथ मौर्य, अजय गोयल, हर्षित धीमान आदि उपस्थित रहे।
70 लोगों ने किया रक्तदान
डोईवाला। अठूरवाला में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं है। सौरभ मैथानी की टीम ने गढ़वाली लोक गायन की प्रस्तुति दी। मौके पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, निवर्तमान देहरादून मेयर सुनील गामा उनियाल, शिविर आयोजक प्रदीप नेगी उफ्र जेटली, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती लखेड़ा, ज्योति सजवाण, ईश्वर चंद अग्रवाल, रीना चौहान, ममता नयाल, प्रदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments