देहरादून। मानव सेवा समिति की ओर से अजबपुर खुर्द में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून चैप्टर के अधिकारी कमल साहू ने रक्त और रक्त के घटकों की बढ़ती मांग का हवाला देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि बढ़ती बीमारियों और सड़क दुर्घटनाओं के कारण रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शरीर के भीतर रक्त का जीवनकाल सीमित होता है और इसे कृत्रिम रूप से बदला नहीं जा सकता है। उनका कहना है कि रक्तदान करने से न केवल जीवन बचाने में मदद मिलती है, बल्कि दानकर्ता के मेटाबॉलिक प्रक्रिया में भी सुधार होता है, रक्तदान के 24-28 घंटों के भीतर ताजा रक्त का निर्माण फिर से शुरू हो जात है। इस मौके पर मानव सेवा सोसाइटी के ट्रस्टी महेश खंकरियाल ने भी रक्तदान के बारे में जानकार दी।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on