Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनरक्तदान शिविर का आयोजन किया

रक्तदान शिविर का आयोजन किया

देहरादून। मानव सेवा समिति की ओर से अजबपुर खुर्द में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून चैप्टर के अधिकारी कमल साहू ने रक्त और रक्त के घटकों की बढ़ती मांग का हवाला देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि बढ़ती बीमारियों और सड़क दुर्घटनाओं के कारण रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शरीर के भीतर रक्त का जीवनकाल सीमित होता है और इसे कृत्रिम रूप से बदला नहीं जा सकता है। उनका कहना है कि रक्तदान करने से न केवल जीवन बचाने में मदद मिलती है, बल्कि दानकर्ता के मेटाबॉलिक प्रक्रिया में भी सुधार होता है, रक्तदान के 24-28 घंटों के भीतर ताजा रक्त का निर्माण फिर से शुरू हो जात है। इस मौके पर मानव सेवा सोसाइटी के ट्रस्टी महेश खंकरियाल ने भी रक्तदान के बारे में जानकार दी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments