ऋषिकेश। समाज से ऊंच-नीच के भेदभाव की सोच को खत्म करने के लिए भाजपाई 17 जून को समरसता भोज कार्यक्रम करेंगे। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को दून मार्ग स्थित व्यापार सभा भवन में समरसता भोज कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने बताया कि 17 जून को सुबह 11 बजे श्रीराम गार्डन देहरादून रोड ऋषिकेश में समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों और प्रत्येक तबके को साथ लेकर जोड़कर चलना है। समाज में किसी तरह का कोई भेदभाव जातिवाद, ऊंच-नीच की सोच न रहे, यही इस समरसता भोज कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री• पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री •भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष •महेंद्र भट्ट, सांसद •त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री• प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में सुभाष कोहली, नवल कपूर, गोविंद अग्रवाल, केवल कृष्ण लाम्बा, लल्लन राजभर, दीपक धमीजा, जयंत किशोर, प्रदीप दुबे, शिवकुमार गौतम, देवदत्त शर्मा, राजू शर्मा, मनोज कालड़ा, संजय व्यास, संदीप मल्होत्रा, ललित मनचंदा, इंद्र कुमार गोदवानी, श्रवण जैन, पंकज गुप्ता, शंभू पासवान, नीरज सेहरावत, सौरभ अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, प्रदीप कोहली, नितिन सक्सेना, अजय कालड़ा, सुभाष बाल्मीकि, निखिल बर्थवाल, ,अविनाश भारद्वाज, राजेश जाटव, विशाल, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on