देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा शायद इस बात को समझ नहीं पा रही है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन में दिया गया बयान राजनीतिक नहीं, भावनात्मक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल के बयान पर गैरसैंण में हुए जनांदोलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सड़कछाप नेताओं का आंदोलन कह रहे हैं, जो बहुत आपत्तिजनक है।
कांग्रेस भवन में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में गरिमा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने जो कुछ भी लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के अंदर कहा, उसने पहाड़ी समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है। उनकी भावनाओं को बहुत चोट पहुंची है। चोट पर मरहम लगाने की बजाय, भाजपा नेतृत्व बार-बार उस पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। गरिमा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का पहले उत्तराखंड वासियों को मुकदमे की धमकी देना और अब राज्य आंदोलनकारी को सड़कछाप नेता कहना दर्शाता है कि उन्हें मामले की गंभीरता का जरा भी अंदाजा नहीं है। जबकि इस आंदोलन का आह्वान उत्तराखंड का मान और गौरव बढ़ाने वाले गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया था।