Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तराखंडविवादित बयान पर बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने मांगी माफी

विवादित बयान पर बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने मांगी माफी

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर एक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों ने चौतरफ हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी बंशीधर भगत से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें: नेशनल गेस्म के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

विधायक बंशीधर भगत ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उनके बयान से अगर किसी भी भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी घरेलू भाषा में इस बात को कहा लेकिन यदि किसी के आत्मसम्मान और भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं और इसके लिए माफी भी मांगते हैं।

ये भी पढ़ें: नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र सिंह बिष्ट का महानगर कार्यालय आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments