Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीभाजपा जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है :...

भाजपा जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है : मुन्ना सिंह

उत्तकाशी। भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा जो कहती हैं, उसे तो पूरा करती है। साथ ही जो नहीं कहती हैं और वह जनता के हित में जरुरी है तो उसे भी पूरा करके दिखाती है। मंगलवार को जीएमवीएन में पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पेश संकल्प पत्र को विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला बताया। कहा कि आज देश की जनता को पूरा विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो पूरा होकर रहेगा। कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का व्यापक अवलोकन प्रदान करने के साथ ही 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का द‌ष्टिकोण प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर सूरत राम नौटियाल, जगत सिंह चौहान, भूपेंद्र चौहान, राजेन्द्र सिंह गंगाडी, पवन नौटियाल, जयवीर चौहान, रामानंद भट्ट, विजय बहादुर रावत, हरीश डंगवाल, सूरत गुसाईं, राजीव बहुगुणा, कन्हैया रमोला, विजय बहादूर रावत, राजेन्द्र सिंह गंगाडी आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments