देहरादून। आज दिनांक 17 / 9 / 2024 को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के सभागार में भारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत की प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांत स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता की प्रांतीय चेयरमैन श्रीमति अरूणा चावला जी ने की । बैठक में श्रीमति अरूणा चावला जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस वर्ष 2024 – 25 में आयोजित होने वाले प्रांतीय स्तर की प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता की पूरी जिम्मेदारी रानी लक्ष्मीबाई शाखा भारत विकास परिषद ने ली है ।इस प्रांत स्तर की प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला में 17 / 10 / 2024 मे होना निश्चित हुआ है । इस आयोजन में उत्तराखंड के समस्त शाखा ओ से लगभग 300 प्रतिभागी आऐंगे । इन आमंत्रित प्रतिभागियों के लिए नास्ता , भोजन की व्यवस्था करनी होगी । इस आयोजन हेतु मंच सज्जा , सा उंड सिस्टम की व्यवस्था , कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार तथा अन्य व्यवस्था ओं की रूप रेखा तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए अन्य प्रयास हेतु यह बैठक आयोजित की गई है । श्रीमति अरूणा चावला जी ने कहा कि इस आयोजन में रानी लक्ष्मीबाई शाखा को अधिक परिश्रम करना पडेगा , हम लोग भी परिश्रम करेंगें । प्रांतीय महासचिव श्री रोहित कोचगवे जी ने कहा कि इस आयोजन में प्रांत भी पूरा सहयोग करेगा । शाखा अध्यक्ष श्रीमति शोभा सिंह जी ने कहा कि यह मेरी रानी लक्ष्मीबाई शाखा का सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का मौका मिला । मैं श्रीमति अरूणा चावला जी को विश्वास दिलाती हूं कि मेरी शाखा से आपको पूरा सहयोग मिलेगा । शाखा सचिव डा . कृष्णा उपाध्याय जी ने कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारी आपके मार्गदर्शन में होगी । प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय सह सचिव श्री सुरेंद्र सिंह जी ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में तथा व्यवस्था हेतु पूरा भागीरथ प्रयास किया जायेगा । उत्तराखंड पत्रकार एशोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष डा . श्री रजनीश ध्यानी जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि इस भव्य प्रांतीय स्तर के कार्यक्रम हेतु इस क्षेत्र को चुना गया है ये बहुत बडी बात है । अंत में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के एम . डी . श्री हेमंत उपाध्याय जी ने कहा कि यह स्कूल का सौभाग्य है कि इस आयोजन के लिए इस स्कूल का चयन किया गया ।
अंत में बैठक की समाप्ती की घोषणा की गई ।
भारत विकास परिषद की प्रांत स्तर की प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता होगी 17अक्टूबर 2024 को
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on