Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनभारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत का प्रांतीय समूह गान रानी लक्ष्मीबाई के...

भारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत का प्रांतीय समूह गान रानी लक्ष्मीबाई के आतिथ्य में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित हुई

देहरादून। दिनांक 17 अक्टूबर को भारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत का प्रांतीय समूह गान रानी लक्ष्मीबाई के आतिथ्य में समूह गान (स्वर चेतना गायन ) प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति सुनील अग्रवाल जी थे । केंट विधायक श्रीमति सविता कपूर जी ने दीप प्रज्वलित किया । अति विशिष्ट अतिथि श्रीमति संगीता सिंह , कार्यक्रम परिवेक्षक श्री प्रमोद र्गग जी , विशिष्ट अतिथि श्री बी . पी . गुप्ता , प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमति निशा अग्रवाल , प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीषा सिंहल , अनील माहेश्वरी , जगदीश बावला , रोहित कोचगवे , वित्त सचिव ललित चंद्र पांडेय , महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा , संगठन सचिव संजय भटनागर , समूह गान चेयरमैन श्रीमति अरूणा चावला , संयोजक सुभाषिनी डीमरी , सह संयोजक सुरेंद्र सिंह , रानी लक्ष्मीबाई शाखा की अध्यक्ष शोभा सिंह , सचिव डा . कृष्णा उपाध्याय , कोषाध्यक्ष श्रीमान सोहन सिंह , महिला संयोजिका आशा गुरुंग , संस्कार प्रमुख दीपा बिष्ट , सेवा प्रमुख अनीता थापा , संर्पक प्रमुख सीता जुयाल , सदस्य श्रीमान रजनीश ध्यानी , नीता ध्यानी , अनुपमा पाल , मुन्नी खत्री , आशा राम नियोली , संरक्षक श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी , श्रीमति चंद्र प्रभा नैथानी ,एवं मानक सिद्ध शाखा के सचिव चंद्र शेखर सामंत , कोषाध्यक्ष राजेश बौठियाल , संगठन मंत्री मोहन गुप्ता ने भी सहयोग किया । सुषमा रडूला महिला संयोजिका भी उपस्थित थी ।
कार्यक्रम में उत्तराखंड से 15 टीम ने प्रतिभाग लिया ।
इस स्वर चेतना गायन कार्यक्रम में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल प्रथम , सर्मपण रूडकी शाखा के एस .एन . डी . के . पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान , अविरल गंगा शाखा रूडकी से आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । रानी लक्ष्मीबाई के सभी सदस्यो ने अपना सहयोग देकर पूरे प्रांत मे अपना नाम किया ।कार्यक्रम में सुबह के नास्ता , दिन के भोजन , एवं चाय की पूरी व्यवस्था थी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के एम . डी . श्रीमान डा.हेमंत उपाध्याय जी का बहुत बडा सहयोग प्राप्त हुआ ।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments