शिमला बाईपास बड़ोवाला स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच सामूहिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भारत से जुड़े कई सारे प्रश्न पूछे गए जिसमे की प्रतिभागियों के साथ साथ श्रोताओ में भी प्रश्नो के उत्तर दिए।
प्रतियोगिता में राजकीय उत्तर मध्यमिक विद्यालय झींवरहेड़ी से जूनियर वर्ग में आयुष एवं अमन विजेता रहे। जबकि सीनियर वर्ग में राजकीय उत्तर मध्यमिक विद्यालय बनियावाला से साक्षी और रोशनी विजेता रहे। विजेता रहे छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वीणा रतूड़ी (पार्षद) एवं श्री खेमचंद गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता) उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शोभा सिंह, कार्यक्रम संरक्षक श्री ठाकुर धर्मपाल सिंह, अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सकलानी, सचिव श्री सुरेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती विनीता कुलसारी उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री हेमंत उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा देवी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम का सचांलन श्रीमती वर्षा क्षेत्री एवं आकांक्षा जोशी ने किया।